LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Best Of Bollywood 2006

2007

Maula Mere Maula

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
आँखें तेरी आ आ आ
आँखें तेरी कितनी हसीन
के इनका आशिक़ मैं बन गया हूँ
मुझको बसा ले इन में तू
इश्क़ है
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे (इश्क़ है)
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे (इश्क़ है)
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
के इनका आशिक़ मैं बन गया हूँ
मुझको बसा ले इन में तू
मुझसे ये हर घड़ी मेरा दिल कहे
तुम ही हो उसकी आरज़ू
मुझसे ये हर घड़ी मेरे लब कहें
तेरी ही हो सब गुफ़्तगू
बातें तेरी इतनी हसीन
मैं याद इनको जब करता हूँ
फूलों सी आए खुशबू

रख लूँ छुपा के मैं कहीं तुझको
साया भी तेरा ना मैं दूँ
रख लूँ बना के कहीं घर मैं तुझे
साथ तेरे मैं ही रहूँ
जुल्फें तेरी इतनी घनी
देख के इनको ये सोचता हूँ
साये में इनके मैं जियूँ
इश्क़ है
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे (इश्क़ है)
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे (इश्क़ है)
मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे मौला मेरे
मौला मेरे मौला मेरे (मौला है मौला मेरा)
दिल यही बोला मेरा
दिल यही बोला यारा
राज़ ये उसने है मुझपर खोला के है
इश्क़ मोहब्बत जिसके दिलमें है
उसको पसंद करता है मौला मेरा
दिल यही बोला मेरा
दिल यही बोला यारा
राज़ ये उसने है मुझपर खोला के है
इश्क़ मोहब्बत जिसके दिलमें है
उसको पसंद करता है मौला मेरा
दिल यही बोला मेरा
दिल यही बोला यारा
राज़ ये उसने है मुझपर खोला के है
इश्क़ मोहब्बत जिसके दिलमें है
उसको पसंद करता है

WRITERS

Dharam Sarthi, Mithoon, Pankaj Awasthi, Sayeed Quadri, Kamal Hasan, Shyam Ravindran

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other