LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Noteworthy Hits of Nitin Mukesh

2016

Zindagi Ka Naam Dosti

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों
रह जाती है दोस्ती
हो, कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों
जाती है दोस्ती
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी

हो, कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों
रह जाती है दोस्ती
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी

इतना सब कुछ तूने दिया है
एहसानों से बाँध लिया है
इतना सब कुछ तूने दिया है
एहसानों से बाँध लिया है
हो, अहसान कैसा, फ़र्ज़ है हमारा
हम ने निभाई दोस्ती
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी

प्यार जो तोहरा हम को ना मिलता
दिल, पतझड़ का फूल ना खिलता
हो, प्यार जो तोहरा हम को ना मिलता
दिल, पतझड़ का फूल ना खिलता
वीराने में लाखों बहारें
ले-ले के आईं दोस्ती
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों
रह जाती है दोस्ती
हो, कुछ भी नहीं रहता दुनिया में लोगों
रह जाती है दोस्ती
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी
ज़िंदगी का नाम दोस्ती
दोस्ती का नाम ज़िंदगी

WRITERS

ANAND BAKSHI, LAXMIKANT PYARELAL, NAGRATH RAJESH ROSHAN, SHYAMLAL HARLAL RAI INDIVAR

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist