LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Café Bollywood - Tears On My Pillow

2006

Ja Re Ja Re Ud Ja Re Panchhi

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
जा रे, जा रे उड़ जा रे पंछी
बहारों के देस जा रे
यहाँ क्या है मेरे प्यारे
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की
जा रे, जा रे उड़ जा रे पंछी
बहारों के देस जा रे
यहाँ क्या है मेरे प्यारे
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की
जा रे

ना डाली रही ना कली
अजब ग़म की आँधी चली
उड़ी दुख की धूल राहों में
ना डाली रही ना कली
अजब ग़म की आँधी चली
उड़ी दुख की धूल राहों में
जा रे
ये गली है बिरहन की
बहारो के देश जा रे
यहाँ क्या है मेरे प्यारे
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की
जा रे

मैं वीणा उठा ना सकी
तेरे संग गा ना सकी
ढले मेरे गीत आहों में
मैं वीणा उठा ना सकी
तेरे संग गा ना सकी
ढले मेरे गीत आहों में
जा रे ये गली है सुमन की
बहारों के देस जा रे
यहाँ क्या है मेरे प्यारे
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की
जा रे जा रे उड़ जा रे पंछी
बहारों के देस जा रे
यहाँ क्या है मेरे प्यारे
क्यूँ उजड़ गई बगिया मेरे मन की
जा रे

WRITERS

MAJROOH SULTANPURI, SALIL CHOUDHURY

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other