जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था
तूने मुझे इतना प्यार दिया (ओ वी आह)
में जब भी जहाँ भी कड़ी धुप में था
तेरी ज़ुल्फ़ ने मुझपे साया किया
हां जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था
तूने मुझे इतना प्यार दिया
में जब भी जहाँ भी कड़ी धुप में था
तेरी ज़ुल्फ़ ने मुझपे साया किया
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
Hey we could fall in love
I say I could fall in love with you
Hey we could fall in love
And I say I could fall in love with you
जिसमें मेरे तू होता नहीं है
में सो भी जाऊ रातों में लेकिन
तू है की मुझे में सोता नहीं है
तू है की मुझे में सोता नहीं है
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
है तेरी इनायत तुज़से मिली है
होटों में मेरे हसीन जो खिली है
उसे मेरा चेहरा छुपा भी न पाये
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था
तूने मुझे इतना प्यार दिया
में जब भी जहाँ भी कड़ी धुप में था
तेरी ज़ुल्फ़ ने मुझपे साया किया
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू
हाँ तू है हाँ तू है मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू यादों में तू