LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Dil Vil Pyar Vyar

2002

Kya Jaanoo Sajan

Baharon Ke Sapne
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
क्या जानूँ सजन, होती है क्या गम की शाम
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ सजन, होती है क्या गम की शाम
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ सजन…

जब से मिली नज़र, माथे पे बन गए
बिंदिया नयन तेरे, देखो सजना
जब से मिली नज़र, माथे पे बन गए
बिंदिया नयन तेरे, देखो सजना
भर ली जो प्यार से मेरी कलाईयाँ
पिया तेरी उंगलियाँ हो गयी कंगना
क्या जानूँ सजन..होती है क्या गम की शाम
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ सजन..

काँटों में मैं खड़ी, नैनों के द्वार पे
नित दिन बहार के, देखूँ सपने
काँटों में मैं खड़ी, नैनों के द्वार पे
नित दिन बहार के, देखूँ सपने
चेहरे की धूल क्या चंदा की चांदनी
उतरी तो रह गयी, मुख पे अपनी
क्या जानूँ सजन होती है क्या गम की शाम
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम
क्या जानूँ सजन..होती है क्या गम की शाम
जल उठे सौ दिए, जब लिया तेरा नाम

WRITERS

Bablu Chakraborty, Majrooh, R D Burman

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other