LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Bollywood Diva Katrina Kaif

2011

Gale Lag Ja Na Ja

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
मेरी पहली मोहब्बत है
मेरी पहली ये चाहत है
मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा न जा

तेरी बाँहों में राहत है
तेरी जुल्फों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा न जा

सुलगे सुलगे बदन हैं उलझे उलझे से मन हैं
बढती जाती है तन की प्यास
बहकी बहकी हैं रातें
महकी महकी हैं सासें
रहना रहना तू दिल के पास

हो तू अगर सामने हो
कैसे मैं खुद को रख पाऊं होश में

डरता है दिल खता ये कर बैठे
ना मोहब्बत के जोश में

तू अगर सामने हो
कैसे मैं खुद को रख पाऊं होश में

डरता है दिल खता ये कर बैठे
ना मोहब्बत के जोश में
बदला बदला है मौसम
पिघला पिघला है यौवन
जागे जागे हैं अब एहसास
बहकी बहकी हैं रातें
महकी महकी हैं सासें
रहना रहना तू दिल के पास

मेरे जजबो की जो भी हालत है
वो समझ लो ना बिन कहे

हो इन लबों से कहो जो अरमान हैं
बरसों ये होंठ चुप रहे

हो मेरे जजबो की जो भी हालत है
वो समझ लो ना बिन कहे

इन लबों से कहो जो अरमान हैं
बरसों ये होंठ चुप रहे

ठंडी ठंढी अगन है, मिठी मिठी चुभन है
जुडती छूटती है तुझसे आस
बहकी बहकी हैं रातें
महकी महकी हैं सासें
रहना रहना तू दिल के पास

तेरी बाँहों में राहत है
तेरी जुल्फों में जन्नत है
मेरी इतनी सी हसरत है गले लग जा न जा

WRITERS

PRITAM, ASHISH PANDIT

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network, Sentric Music

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist