LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Karwaan: Original Motion Picture Soundtrack

2018

Chota Sa Fasana

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
छोटा सा फ़साना
किसी को पता ना
इसे क्या सुनाना
चल पड़े हैं जो हम
अब कैसा बहाना
इसे है निभाना
ये सफ़र है नया
क्या से क्या हो गया
आगे क्या है आना
बेखबर मैं यहाँ
बेफिक्र है जहां
किसे क्या बताना
की दिल मेरा हो
है बंजारा हो
पर मन फिर भी हो
ये जाने ना
की दिल मेरा हो
है आवारा हो
पर मन फिर भी हो
ये माने ना

खुली आँखें देखे
मंज़र नया सा है
देखो राहें पूछे
मंजिल मेरी कहा है
हो पता लापता
किसी को क्या पता
की मुझे जाना है कहाँ
इस सफ़र की वजह
है ये फ़र्ज़ या सज़ा
ये मैंने जाना है कहाँ
की दिल मेरा हो
है बंजारा हो.
पर मन फिर भी हो
ये जाने ना
की दिल मेरा हो
है आवारा हो
पर मन फिर भी हो
ये माने ना

WRITERS

AKARSH KHURANA, ANURAG SAIKIA

PUBLISHERS

Lyrics © Universal Music Publishing Group

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other