LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Share icon
Lyrics
ओरे मनवा तू तो बावरा है
तू ही जाने तू क्या सोचता है
तू ही जाने तू क्या सोचता है बावरे
क्यूँ दिखाए सपने तू सोते जागते
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
नैनों को मूँद मूँद
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा

सुन रही हूँ सुधबुध खो के कोई मैं कहानी
पूरी कहानी है क्या
किसे है पता
में तो किसी की हो के
ये भी न जानी
रुत है ये दो पल की या रहेगी सदा
किसे है पता
किसे है पता किसे है पता
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
नैनों को मूँद मूँद
जो बरसें सपने बूँद बूँद
नैनों को मूँद मूँद
कैसे मैं चलूँ
देख न सकूं
अनजाने रास्ते
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा इकतारा
धीमे बोले कोई इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा इकतारा
गूंजा सा है कोई इकतारा

आ आ आ आ आ आ आ (हं)
आ आ आ आ आ आ आ (हं)

WRITERS

JAVED AKHTAR, AMIT TRIVEDI

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other