LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Share icon
Lyrics
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
प्यारी आँखों में कब सारा समय में
तू मेरे लब्ज़ है मैं तेरा मोड़ हूं
छुके मुझको सुनो करदून मैं जो बया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में

बेनाम सी थी ये दुनिया मेरी
तुम से जो मिले ये पूरी हुई
बेराग को तू है रागनी
तुम साथ हो तो है धूप चांदनी
तेरी आँखों में चल रही कश्तिया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में

मैने जो लिखी थोडी सी जिंदगी
सांस मेरी हो तेरी हो बंदगी
ओ तेरे नाम से अब मेरा नाम हो
तू आवाज हो तू ही अंजाम हो
तुम क्या मिले मेहकी हर आंधिया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समा में

WRITERS

HUMANE SAGAR, SONAM DASH

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other