तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
प्यारी आँखों में कब सारा समय में
तू मेरे लब्ज़ है मैं तेरा मोड़ हूं
छुके मुझको सुनो करदून मैं जो बया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में
बेनाम सी थी ये दुनिया मेरी
तुम से जो मिले ये पूरी हुई
तुम साथ हो तो है धूप चांदनी
तेरी आँखों में चल रही कश्तिया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में
मैने जो लिखी थोडी सी जिंदगी
सांस मेरी हो तेरी हो बंदगी
ओ तेरे नाम से अब मेरा नाम हो
तू आवाज हो तू ही अंजाम हो
तुम क्या मिले मेहकी हर आंधिया
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तू ही है ज़मीन तू ही आसमान मेरा ये जहां
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समय में
तेरे दिल से कहूं मेरे दिल की जुबां
तेरी आँखों में कब सारा समा में