LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Share icon
Lyrics
अ आ ओ ओ ओ ओ ओ

यह ज़माना था बेगाना
तुझे जाना तो यह जाना
कोई लाखों में मिला है अपना
मैने तेरे ही सहारे नये ढूँढे यह किनारे
तू बेगानो में लगा है अपना
तेरी उँची है उड़ाने तेरे हाथों में ज़माने
यारा तेरा तू बना है अपना
यह ज़माना था बेगाना
तुझे जाना तो यह जाना
कोई लाखों में मिला है अपना
ओह तौबा तौबा मेरे यारा तू है अग लगदी
ओह देखो देखे जाग सारा तू है अग लगदी
ओह नया रंग है तुम्हारा तू है अग लगदी
नयन से नयन लागे रे
ओह तौबा तौबा मेरे यारा तू है अग लगदी
ओह देखो देखे जाग सारा तू है अग लगदी
ओह नया रंग है तुम्हारा तू है अग लगदी
नयन से नयन लागे रे

हो ऐसा लगे के मैं हवाओं से भी हल्की हू
अपने पैमाने से मैं थोड़ी थोड़ी छलकी हू
पगली सी बन के झूमू मैं देखो यू
बंदिश नहीं है कोई ना कोई पहरा है
ऐसा लगे के सारा एम्बर ही मेरा है
बदली सी बनके घूमूं में देखूं यूं

पहली पहली जैसे बहार तू तुझसे तेरी यारी लगे
महकी महकी कोई सवेर तू बहकी बहकी प्यारी लगे
यह ज़माना था बेगाना
तुझे जाना तू यह जाना
कोई लाखों में मिला है अपना
ओह तौबा तौबा मेरे यारा तू है अग लगदी
ओह देखो देखे जाग सारा तू है अग लगदी
ओह नया रंग है तुम्हारा तू है अग लगदी
नयन से नयन लागे रे
ओह तौबा तौबा मेरे यारा तू है अग लगदी
ओह देखो देखे जाग सारा तू है अग लगदी
ओह नया रंग है तुम्हारा तू है अग लगदी
नयन से नयन लागे रे

WRITERS

EHSAAN, LOY, SHANKAR, IRSHAD KAMIL

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist