चांदनी रात तारो की बारात है
धड़कने दिल की शेहनाइया बन गयी
मेरी ज़िन्दगी मेरा प्यार याद आ रहा है
आनेवाला है जो वो याद आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
ओ मेरी ज़िन्दगी मेरा प्यार याद आ रहा है
आनेवाला है जो वो याद आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचा जा
पायल काजल कंगन दामन सारे तुझे बुलाये
आजा साजन आजा तेरे अपने तुझे बुलाये
तुझको क्या पता हे तुझे क्या खबर
एहसान तेरे कितने है मुझपर
रब पे यकीं है जितना उतना हे तुझपर
मेरा महबूब मेरा सनम आ रहा है
साजन साजन तेरी दुल्हन तुझको पुकारे आजा
आकर मेरे हाथों में मेहँदी तू ही रचाजा