LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

The Best Of Bollywood - The 40s

2008

Guzar Gaya Woh Zamana Kaisa

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
गुज़र गया वो ज़माना
कैसा, कैसा, कैसा
गुज़र गया वो ज़माना
कैसा, कैसा
हंसी ख़ुशी की बहार थी जिसमें
गुज़र गया वो ज़माना, कैसा
कैसा, कैसा, गुज़र गया

फूल तमन्नाओं के जिसमें
क़दम क़दम पर खिलते थे
अब वो ही रास्ता उजड़ा बन है
जिसपे है आना जाना
कैसा, कैसा, गुज़र गया वो ज़माना

हंसता हुआ एक राज़ है जिससे
कोना-कोना रौशन था
ऐसा बुझा के
ऐसा बुझा के दुबारा जिसको
मिन्नतें नहीं जलाना
कैसा, कैसा, गुज़र गया
गया ज़माना, फिर आएगा
जाने वाले जानेंगे
हमको न पहचानेगा जो कोई
हम भी, हम भी
हम भी क्यों पहचानेंगे
आ जा, आ जा

WRITERS

A H SHOR, PANKAJ MULLICK

PUBLISHERS

Lyrics © Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other