मैं हाथ पे तेरे दिल रख दूँ
ये साँस भी तुझमे ख़तम कर दूँ
तुम किस लिए मुझपे मरते हो
मैं खुद तुम्हें देख के जीता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ
मैं तुम में जागता रहता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ आ ओ
तेरा मेरे सिवा कोई नाम भी ले
कोई तुझको मुझसे छीन ना के
मैं बस इस बात से डरता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ
मैं तुम में जागता रहता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ
मैं हाथ पे तेरे दिल रख दूँ
ये साँस भी तुझमे ख़तम कर दूँ
तुम किस लिए मुझपे मरते हो
मैं खुद तुम्हें देख के जीता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ
मैं तुम में जागता रहता हूँ
तुम गिनना चाहो गिन ना सको
मैं इतनी मोहब्बत करता हूँ