LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyric cover art

Yeh Mujhe Kya Hua

Original Motion Track
Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Share icon
Lyrics
हा हा हा हा हा
हा हा हा आ आ आ
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
मुझ पे छाई है खुमारी
क्यूँ लगे मैं हूँ तुम्हारी तुम्हारी

तेरी बाते मुलाक़ाते
करती है मुझ को फ़ना
बिन बोले करती है
तेरी आँखें सब ये बयां

यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
मुझ पे छाई है खुमारी
क्यूँ लगे मैं हूँ तुम्हारी तुम्हारी

तेरी बाते मुलाक़ाते करती है मुझ को फ़ना
बिन बोले करती है तेरी आँखें सब ये बयां

यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता

तेरे बिना मेरे सजन कटी ना क्यूँ ये राते
दबी दबी कहीं कोई बाकी है दिल में बाते

फ़िकरा होती है क्या मेरी यह बता
तेरी बाते सुनके मर ना जाऊ कहीं

तेरे लिये सारी दुनिया है मेरी
बिन बोले करती है तेरी आँख सब ये बयां

यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
हा हा हा हा हा
बिना कहें सुनू तुझे हैरान हूँ मैं कैसे
बिना छुए महसूस हो हर्सू तेरी ही साँसें

ज़िक्र करती हो क्या मेरा हर जगाह
नहीं कभी छोड़ो मुझे याद नहीं

जाने भी दो जाना कोई बात नहीं
बिन बोले करती है तेरी आँख सब ये बयां

यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता
यह मुझे क्या हुआ क्या हुआ तू बता

WRITERS

KASHI KASHYAP, PUJA KAPOOR

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL), Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist