इश्क़ को या ख़ुदा क्यों नज़र हो गई
यूँ लगे हर दुआ बे-असर हो गई
हमने तिनके चुने आशिय़ा के लिए
किस तरह आँधियों को खबर हो गई
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
वक्त के निशानें पे इश्क़ बेठिकाना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
वक्त के निशानें पे इश्क़ बेठिकाना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
झुकता नहीं है ये हालात से भी
मिटता नहीं है ये दिन रात से भी
झुकता नहीं है ये हालात से भी
मिटता नहीं है ये दिन रात से भी
ये इश्क़ ऐसा है मासूम शोला
बुझता नहीं है जो बरसात से भी
बुझता नहीं है जो बरसात से भी
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
तेरा फलक है, तेरी ज़मीन है
तेरी इनायत पे दिल को यकीन है
तेरा फलक है, तेरी ज़मीन है
तेरी इनायत पे दिल को यकीन है
तू सूखे पत्ते पे अगर मेहरबान हो
अंगारो से भी वो जलता नहीं है
अंगारो से भी वो जलता नहीं है
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
ओ ज़िन्दगी ज़हर है तो क्या डर है
हर तरफ कहर है तो क्या डर है
तू मुहाफिज़ है मोम के घर का
धूप का शहर है तो क्या डर है
धूप का शहर है तो क्या डर है