LyricFind Logo
LyricFind Logo
Sign In
Lyrics
इश्क़ को या ख़ुदा क्यों नज़र हो गई
यूँ लगे हर दुआ बे-असर हो गई
हमने तिनके चुने आशिय़ा के लिए
किस तरह आँधियों को खबर हो गई
या मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला
तू है मौला मौला, मेरे मौला मौला

वक्त के निशानें पे इश्क़ बेठिकाना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
वक्त के निशानें पे इश्क़ बेठिकाना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
एक तरफ मोहब्बत है, एक तरफ ज़माना है
चाहतों का रख ले तू भरम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम

आ आ आ आ आ आ आ आ आ

झुकता नहीं है ये हालात से भी
मिटता नहीं है ये दिन रात से भी
मौला मौला
झुकता नहीं है ये हालात से भी
मिटता नहीं है ये दिन रात से भी
ये इश्क़ ऐसा है मासूम शोला
बुझता नहीं है जो बरसात से भी
बुझता नहीं है जो बरसात से भी
मर के भी लेता है ये जनम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम

तेरा फलक है, तेरी ज़मीन है
तेरी इनायत पे दिल को यकीन है
आ आ आ आ आ
तेरा फलक है, तेरी ज़मीन है
तेरी इनायत पे दिल को यकीन है
तू सूखे पत्ते पे अगर मेहरबान हो
अंगारो से भी वो जलता नहीं है
अंगारो से भी वो जलता नहीं है
फिर दिलों पे किसलिए सितम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, कर दे करम, कर दे करम
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम, मेरे मौला मौला
मौला ज़रा कर दे करम

ओ ज़िन्दगी ज़हर है तो क्या डर है
हर तरफ कहर है तो क्या डर है
तू मुहाफिज़ है मोम के घर का
धूप का शहर है तो क्या डर है
धूप का शहर है तो क्या डर है
मौला मौला

WRITERS

RASHID KHAN, TANVEER GHAZI

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other

From This Artist