रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
नैनों में थी प्यार की रोशनी
तेरी आँखों में ये दुनियादारी ना थी
तेरी आँखों में ये दुनियादारी ना थी
तेरे मन में ये मीठी कटारी ना थी
तेरे मन में ये मीठी कटारी ना थी
मैं जो दुःख पाऊं तो क्या आज पछताऊं तो क्या
मैं जो दुःख पाऊं तो क्या आज पछताऊं तो क्या
मैंने दिल तुझको दिया मैंने दिल तुझको दिया
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
उस देश में तेरे परदेस में
सोने चांदी के बदले में बिकते हैं दिल
सोने चांदी के बदले में बिकते हैं दिल
इस गाँव में दर्द की छाँव में
प्यार के नाम पर ही तड़पते हैं दिल
प्यार के नाम पर ही तड़पते हैं दिल
चाँद तारों के तले रात ये गाती चले
चाँद तारों के तले रात ये गाती चले
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
याद आती रही दिल दुखाती रही
अपने मन को मनाना न आया हमें
अपने मन को मनाना न आया हमें
तू ना आये तो क्या भूल जाये तो क्या
प्यार करके भुलाना न आया हमें
प्यार करके भुलाना न आया हमें
वहीं से दूर से ही तू भी ये कह दे कभी
वहीं से दूर से ही तू भी ये कह दे कभी
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
एक तारा न जाने कहाँ छुप गया
एक तारा न जाने कहाँ छुप गया
दुनिया वही दुनियावाले वही
कोई क्या जाने किसका जहां लूट गया
कोई क्या जाने किसका जहां लूट गया
मेरी आँखों में रहे कौन जो मुझसे कहे
मेरी आँखों में रहे कौन जो मुझसे कहे
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या
ओ रमैय्या वस्तावैय्या रमैय्या वस्तावैय्या