LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Lyric cover art

Mere Khwaab

Apple Music logo
Deezer logo
Spotify logo
Lyrics
बादलों से बातें मेरी बारीशों से अनबन है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है

मेरी नज़रों के आगे आगे भँवरे चलते है
मेरे दिल के कोने में भी अरमान चलते है
मैं खुल के गाना चाहूँ
तारो पे जाना चाहूँ
चंदा को छूकर आऊँ रे
जुगनुओं सी रातें मेरी जगमगाती चम चम है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
बुन बुन धागे धागे से नये ख्वाब बुन लू मैं
रंग बिरंगे धागे रिश्तों के धागे चुन लू मैं
खोल झरोके चेहरे पे लू सूरज की लाली
मस्त हवाओं से हिलने दूँ कानो की बाली
जो भी मेरे संग जुड़ जाए वो ही मेरा हमदम है
छेड़े है हवायें मुझको डोलता मेरा मन है
तू साथ है तो हर सफ़र नया है
आशायें छूने चली आसमान है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है
उड़ने को बेताब है
छोटे छोटे मेरे ख्वाब है

WRITERS

Avinash Narayan

PUBLISHERS

Lyrics © Raleigh Music Publishing LLC, RALEIGH MUSIC PUBLISHING

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other