लायी है लाल चुनरिया अपने घर खुशिया
ये मेहंदी सिंदूर ये बिंदिया
ये मेहंदी सिंदूर ये बिंदिया
ये न पूछो प्यार की मेहंदी कैसी है
साजन पि से रंग लाएगी ऐसी है
ये न पूछो प्यार की मेहंदी कैसी है
सजन पि से रंग लाएगी ऐसी है
मेरी बिटिया लेके आकड़े हो गया मैं बेगाना
मेरी बिटिया लेके आकड़े हो गया मैं बेगाना
अरे सुन भाई समधी बढ़ बड़ न कर
आजा लगजा गैल मेरे यार घर आयी खशिया
मुझको दो माओ का प्यार मिला
घर बार मिला मुझे प्यार मिला
इतना प्यार सिमत नहीं पाया
इतना प्यार सिमत नहीं पाया
इतना प्यार सिमत नहीं पाया