LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Share icon
Lyrics
आ आ आ आ
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया अपने घर खुशिया
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया
नीले पीले रंग खुशिया
ये मेहंदी सिंदूर ये बिंदिया
ये मेहंदी सिंदूर ये बिंदिया
लगती है एक बार
अपने घर खुशिया
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया
नीले पीले रंग खुशिया

ये न पूछो प्यार की मेहंदी कैसी है
अजी कैसी है
साजन पि से रंग लाएगी ऐसी है
अजी ऐसी है
ये न पूछो प्यार की मेहंदी कैसी है
सजन पि से रंग लाएगी ऐसी है
अजी हुए है नीना चार
अपने घर खुशिया
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया
नीले पीले रंग खुशिया

लवली कुड़ी सोना मुण्डा
लॉएली कुड़ी मुण्डा गुण्डा
देखो चक्कर चला गया है
समधी बड़ा सयाना
मेरी बिटिया लेके आकड़े हो गया मैं बेगाना
बल्ले बल्ले शावा शावा
बल्ले बल्ले शावा शावा
देखो चक्कर चला गया है
समधी बड़ा सयाना
मेरी बिटिया लेके आकड़े हो गया मैं बेगाना
अरे सुन भाई समधी बढ़ बड़ न कर
बड़ बड़ से क्या होगा
तेरी बिटिया बन गयी पगले
मेरे घर की शोभा
आजा लगजा गैल मेरे यार घर आयी खशिया
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया
नीले पीले रंग खुशिया

ममता देखि माँ थी मुझको
ममता का भंडार मिला
लोग तो ढूंढे एक माँ
मुझको दो माओ का प्यार मिला
घर बार मिला मुझे प्यार मिला
ये खुशियों का भंडार मिला
सपने में जो देखा करती थी
वैसा ही घर संसार मिला
ओ ओ
कैसी बेटी मिली है हमको
आते ही रुलाया
ख़ुशी के आंसू छलके
इतना प्यार सिमत नहीं पाया
इतना प्यार सिमत नहीं पाया
इतना प्यार सिमत नहीं पाया
लायी है मेहँदी वाली रात
अपने घर खुशिया
लायी है लाल चुनरिया
नीले पीले रंग खुशिया

WRITERS

ANAND RAAJ ANAND, DEV KOHLI, Raaj Anand

PUBLISHERS

Lyrics © Sony/ATV Music Publishing LLC, Royalty Network

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other