LyricFind Logo
LyricFind Logo
Profile image icon
Share icon
Lyrics
Dhull saab

मैं तो मारया गया मारया गया धोके में
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोस पै

जीत की करली तैयारी रै
तु पहर के चली साड़ी कति मोक पै
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में

मेरी बात में कोन्या बाकी रे
क्यों राखी तनाई तलाशी रे भरोसे पै
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै

जब निकड़े गाल में पड़े किलकार
एक तरफा गाम मईसै तेरी सरकार
जब निकड़े गाल में पड़े किलकार
एक तरफा गाम मईसै तेरी सरकार
लुटे सै तेरे झुमके रै
ऊपर तै मारे ठुमके कह्ती चौखे रे
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में

मनने देखन खातर lane लगे बढ़ी रे बढ़ी
दिखे आगड़ पड़ोसन जाने खड़ी रे खड़ी
हो मनने देखन खातर lane लगे बढ़ी रे बढ़ी
दिखे आगड़ पड़ोसन जाने खड़ी रे खड़ी
मेरा नौ लाखा तु हार
कोन्या द्योन भरथार कटी खुशी तै
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै

तेरी ब्यूटी का तोड़ ना पावें बैरन
तु तो आख्या आख्या में खावै बैरन
थारी ब्यूटी का तोड़ ना पावें बैरन
तु तो आख्या आख्या में खावै बैरन
लयो अंडी दहिया पर गान के
लया विजय वर्मा मर गया तै तेरे धोके पै
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में
मैं तो मारया गया मारया गया धोके में

मने लागे घणा सुथरा तु चाले अकड़ के
छोड़िये ना हाथ जानें राखिये ये पकड़ के
ओ लागे घणा सुथरा तु चाले अकड़ के
छोड़िये ना हाथ जानें राखिये ये पकड़ के
तु मार के मंडसै
कटी ठाड़े सै खाता मेरे जोशी रे
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै
हो मेरे पिया की मरोड़ मेरे ठोसे पै

WRITERS

Andy Dahiya, Vijay Verma

PUBLISHERS

Lyrics © Phonographic Digital Limited (PDL)

Share icon and text

Share


See A Problem With Something?

Lyrics

Other